कल से धर्मशाला में होगी बैडमिंटन चैंपियनशिप

भारतीय डाक विभाग की 29वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2014-15 का आगाज शनिवार को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में होगा। पांच दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर की 18 पुरूषों और 11 महिलाओं की टीमें भाग लेंगी।

इसमें डेढ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता करते हुए डाक विभाग के क्षेत्रीय खेलकूद बोर्ड अध्यक्ष एवं चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश सर्किल शिमला एएन नंद ने बताया कि डाक विभाग की अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजवानी का मौका हिमाचल को मिला है।

हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के उपकुलपति डा. केके कटोच बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इसके अलावा बीएसएनएल वरिष्ठ महाप्रबंधक धर्मशाला जेसी मेनेरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा विशिष्ठ अतिथि और निदेशक डाक सेवाएं एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश खेकूद बोर्ड आरएस मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

प्रतियोगिता के पहले दो दिन इंटर सर्कल प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जबकि अंतिम तीन दिनों तक एकल मैच करवाए जाएंगे। इस दौरान निदेशक हिमाचल प्रदेश सर्किल शिमला एवं उपाध्यक्ष खेलकूद बोर्ड आरएस मिश्र, सचिव एसपी सिंह, बैडमिंटन एसोसिएशन से राजेंद्र शर्मा और रैफरी चुनीलाल उपस्थित रहे।

Related posts