कर्मचारी पर सवा लाख के गोलमाल का आरोप

बड़सर (हमीरपुर)। उपमंडल के अंतर्गत एक निजी संस्थान ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ सवा लाख रुपए की राशि का गबन करने का मामला दर्ज करवाया है। संस्थान प्रबंधन ने बड़सर पुलिस के पास वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने संस्थान कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
साईं राम एजूकेशन ट्रस्ट टिप्पर तहसील बड़सर जिला हमीपुर ने बड़सर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके संस्थान में कार्यरत कर्मचारी मदन लाल पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव टिब्बी डाकघर कुठेडा तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर ने 1.33 लाख रुपए की राशि का गोलमाल किया है। संस्थान का आरोप है कि वर्ष 2011-12 के हिसाब में वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं। प्रबंधन द्वारा रसीदों की जांच के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ जिसमें कुल 1.33 लाख की राशि के गोलमाल की बात सामने आई। संस्थान प्रबंधन पहले अपने स्तर पर मामले को निपटाने का प्रयास करता रहा, कर्मचारी से जवाब तलब किया गया और राशि लौटाने के निर्देश भी दिए। पर मामला सुलझ नहीं पाया तो संस्थान प्रबंधन ने कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। संस्थान प्रबंधन की ओर से डिप्टी सीईओ ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी लाल मन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने संस्थान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

Related posts