करोट को दो करोड़ की पेयजल योजना

सुजानपुर (हमीरपुर)। विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को ग्राम पंचायत करोट में बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। लौंगनी-करोट पेयजल योजना के निर्माण पर करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है। पेयजल योजना का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जाएगा। पेयजल योजना के निर्माण से चार पंचायतों करोट, चबूतरा, बनाल और दाड़ला की जनता को लाभ मिलेगा।
पेयजल योजना के शिलान्यास से पूर्व गांववासियों ने विधायक का स्वागत किया। राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत करोट के 22 महिला मंडलों को चटाइयां भेंट कीं। महिला मंडल दोसड़का, धरगोड़ बल्ली, खैरडू, निहारी, बलेहू, मथान जोल, बड़ेई, कजोटी, कंधार, लौंगनी, सरगूण, अंब गाहरा, खिड़की, भोग, बाड़ी, करोट खास, भदरियाणा, कजोटी एससी बस्ती, सलासी शामिल हैं। इससे पूर्व ग्राम पंचायत पटलांदर में तीन लाख रुपयेकी लागत से नवनिर्मित महिला मंडल भवन बलोह, ग्राम पंचायत री में ढाई लाख रुपये की लागत से बने युवक मंडल भवन कंगरी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र राणा ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। राणा ने कहा कि करेट-बाड़ी संपर्क सड़क को पक्का करने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। धरगोड़-बल्ली सड़क निर्माण को नाबार्ड में डाला गया है। लेख राज ठाकुर, यशपाल अग्रवाल, शक्ति चंद राणा, कर्नल एसएस राणा, रणधीर ठाकुर, चबूतरा पंचायत प्रधान अमर सिंह, जोल पंचायत प्रधान किशोर चंद, पूर्व प्रधान ईश्वर वालिया, पूर्व प्रधान प्रताप चंद, उप प्रधान पूर्ण चंद, सिमरो देवी, निर्मला देवी, शमशेर सिंह, सुरेश कुमार, सुभाष वालिया, सुनील, ओम प्रकाश सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts