कब तक करें कार्ड के आने का इंतजार

शिमला। लाइव… समय 12:00 बजे उपायुक्त कार्यालय का आधार कार्ड पूछताछ काउंटर, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राजेंद्र शर्मा निवासी संजौली अपने हाथ में जुलाई 2012 में बनवाए आधार कार्ड की रसीद लेकर यही मालूम करने आए हैं कि उनका कार्ड अब तक क्यों नहीं पहुंचा। अर्की से आए लायक राम ने तो अगस्त 2011 में हाई कोर्ट के पास लगे काउंटर पर अपना आधार कार्ड बनवाया था, रसीद है सब है, मगर घर के दिए पते पर कार्ड ही नहीं पहुंचा। 12:15 मिनट लक्कड़ बाजार से आई दुर्गावती भी 13 दिसंबर 2012 की कार्ड बनवाने की रसीद के साथ अपनी बेटी का अगस्त माह में बनवाए गए कार्ड की रसीद लेकर पूछताछ के लिए काउंटर की कतार में खड़ी थी। उसे बस यह जानना है कि उनका कार्ड क्यों बनकर नहीं आया और कब तक आएगा। संजौली निवासी मोहम्मद हबीब ने 11 मई 2012 को काउंटर पर पहुंच कार्ड बनवाने को फोटो और अन्य दस्तावेज भरे थे। आज दस माह बीतने पर भी उनका कार्ड घर नहीं पहुंच पाया है, जबकि राशन कार्ड, गैस सिलेंडर लेने जैसे कार्य के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है। लोअर खलीनी निवासी रक्षा देवी उम्र 70 साल 18 जुलाई को कार्ड बनवाने गई थी, मगर आज तक उनके हाथ में आधार कार्ड की जगह रसीद ही लगी है। चौपाल निवासी जय प्रकाश रनाईक ने अगस्त 2011 में कार्ड बनाने को आवेदन किया था, मगर कई मर्तबा वे इसे लेकर काउंटर से पूछताछ भी कर चुके हैं, न जवाब मिला और नहीं आधार कार्ड पहुंचा। कुशाल रावत भी अगस्त 2012 से लेकर कार्ड के बनकर आने का इंतजार करने को मजबूर हैं। उनके पास सिर्फ कार्ड की रसीद ही है। मुश्किल यही नहीं कुछ लोगों के पास तो डेढ़ डेढ़ साल से लंबा इंतजार करने के कारण रसीदें भी नहीं रही। वे भी पशोपेश में हैं कि अब दोबारा कार्ड बनवाएं या पहले बने के आने का इंतजार करें।

Related posts