एसपीओ को मिलेगा चार हजार मानदेय

सलूणी (चंबा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सलूणी दौरे के दौरान करोड़ों रूपये के शिलान्यास किए। सलूणी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक आशा कुमारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सलूणी एडसीएम कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की भी आधारशिला रखी। उन्होंने जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे एसपीओ का मासिक मानदेय तीन हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार रुपये करने की घोषण की है। उन्होंने कहा कि यह एक हजार रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार से एसपीओ का वेतन बढ़ाने व उनके लिए ठोस नीति बनाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद वर्तमान प्रदेश सरकार पर्याप्त वित्तीय संसाधनों को उपलब्ध करवाकर विकास की गति को बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित बना रही है और लोगों से किए गए वायदों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण छोड़ा है और पूर्व सरकार ने राज्य का पक्ष वित्तायोग के समक्ष सही तरीके से नहीं रखा। उन्होंने कहा कि 13वें वित्तायोग ने प्रदेश की प्रतिबद्ध देनदारियों को कम करके आंका तथा राज्य के लिए 50 प्रतिशत की न्यूनतम वृद्धि की संस्तुति की है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरांगल तथा 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदला की आधारशिला रखी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन सलूणी का शिलान्यास भी किया, जिसके निर्माण पर 2.94 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला मांगली, लिग्गा, भुनाड़ तथा लाहरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा ग्रांगर, गरोहन, बजवाड माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने पाजा उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा देखारी माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने लोडली तथा सगवाड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंदाल, क्यार, दयूर, मांगली, ढांड, तेलका तथा सांगनी उच्च पाठशालाओं में ऊर्दू की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष इकबाल मागरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा, कमल ठाकुर मौजूद रहे।

Related posts