एमपीआईसी के छात्रों ने की कक्षा में तोड़फोड़

रामनगर। एमपीआईसी में प्रधानाचार्य और एक अभिभावक के बीच हुआ कथित विवाद मंगलवार को कक्षाओं तक पहुंच गया। कक्षा 11 के छात्रों ने प्रधानाचार्य पर अभिभावक के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए क्लास में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुर्सियां-मेज इधर-उधर पटके गए। छात्रों के गुस्से को देखते हुए स्कूल में छुट्टी करा दी गई।
इसके बाद गेट से बाहर निकले छात्रों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ नारे लगाने शुरू किए तो बाकी कक्षाओं के छात्रों ने भी उन्हें समर्थन दिया। गेट के बाहर नेशनल हाइवे पर एकत्र करीब 300 छात्र सुबह 9.30 बजे जाम लगाकर धरने में बैठ गए। बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। मामले के अनुसार बीते दिनों कक्षा से नदारद रहने पर प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने कक्षा 11 के 27 और कक्षा 9 के एक छात्र के अभिभावक को नोटिस भेजकर विद्यालय बुलाया था। मंगलवार को विद्यालय पहुंचे अभिभावक नजाकत अली से प्रधानाचार्य की कथित कहासुनी हो गई। जिसके बाद नजाकत के कक्षा 11 में पढ़ने वाले बेटे पर अपने एक अन्य साथी के साथ प्रधानाचार्य से अभद्रता करने का आरोप है। इसी बात पर प्रधानाचार्य गुस्से से फैल गए। हंगामा बढ़ता देख अध्यापकों ने स्कूल बंद करा दिया। गेट से बाहर निकले छात्रों ने कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर जाम लगाया, मगर आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में एसडीएम एसएस जंगपांगी और सीओ बचन सिंह राणा ने मामला शांत कराया। छात्रों का कहना है कि प्रधानाचार्य आए दिन बच्चों से अभद्र शब्दों में बोलते हैं। वहीं प्रधानाचार्य कहते हैं कि पढ़ाई के वक्त रोज 28 छात्र कक्षा में नहीं रहते थे। इसीलिए नोटिस जारी किया गया है।

Related posts