एनसीआर में कोरोना: अबतक 26 पॉजिटिव मामले, नोएडा में बनेंगे नए आइसोलेशन वार्ड

नई दिल्ली
सांकेतिक तस्वीर
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। आज 18 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली एनसीआर भी इससे अछूता नहीं है। दिल्ली में अबतक कोरोना के 17 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं नोएडा में चार, गुरुग्राम में तीन और गाजियाबाद में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पढ़ें दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस की स्थिति

गौतमबुद्धनगर में दो नए आइसोलेशन वार्ड
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर दो नए एकांतवास(आइसोलेशन वार्ड) बनाने का फैसला लिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सेक्टर 40 स्थित एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और सेक्टर 35 स्थित मित्रा अस्पताल में नए एकांतवास बनाए जाएंगे।इस्कॉन मंदिर के पट बंद
नोएडा के सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर को भी कोरोना के मद्देनजर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।इंडिया गेट भी बंद
कोरोना के मद्देनजर संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियात के तौर पर इंडिया गेट को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

Related posts