एनएच-22 की बहाली को अभी इंतजार

रामपुर बुशहर। रल्ली के पास भारी भरकम चट्टानों के सड़क पर आने से बंद हुआ एनएच-22 शनिवार को भी बहाल नहीं हो पाया है। सड़क में ल्हासे गिरने से करीब 40 मीटर सड़क पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है, जिसे ठीक करने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। इधर, सड़क बंद होने के कारण शिमला से रिकांगपिओ की ओर कोई भी वाहन नहीं जा पा रहा है। जबकि, रल्ली के पास बसों को बदल कर लोग सफर कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर रल्ली के पास ल्हासा गिरने से करीब 40 मीटर से अधिक एनएच-20 टूट गया था। इसके बाद रामपुर से रिकांगपिओ के लिए यातायात बंद है। हालांकि, मार्ग को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन की ओर से 25 मजदूरों के अलावा चार मशीनों को काम पर लगा रखा है, लेकिन इसके बाद अभी मार्ग के बहाल होने के लिए लंबा समय लगेगा।
सीमा सड़क संगठन के ओसी एचआर वन राज का कहना है कि ल्हासा गिरने से करीब चालीस मीटर सड़क पूर्ण रूप से तबाह हो चुकी है। इसे दुरुस्त करने में अभी करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि चट्टानों के लगातार आने से काम करने में दिक्कत हो रही है। बस में सफर कर रहे यात्रियों को पैदल रास्ता पार करवा कर दूसरी बसों में भेजा जा रहा है।

Related posts