एडमिट कार्ड में युवक की जगह युवती का फोटो

पालमपुर (कांगड़ा)। इंजीनियर बनने का सपना संजोए बैठे सुलह के एक युवक का भविष्य केंद्रीय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (दिल्ली) की लापरवाही से बर्बाद होने के कगार पर है। इंजीनियर बनने से पहले ही उसके सपने टूटने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार इस युवक ने जेईई (मेन) एंट्रेंस परीक्षा के लिए फार्म भरा था। लेकिन एंट्रेंस परीक्षा के लिए आए एडमिट कार्ड में युवक का फोटो, हस्ताक्षर और पता सब गलत है। जबकि इस कार्ड में युवक आकाश चौधरी का नाम, एप्लीकेशन नंबर, उसके पिता का नाम आदि से संबंधित जानकारी सब सही है। ईमेल से आए इस एडमिट कार्ड में युवक की जगह एक लड़की का फोटो लगा हुआ है। इसमें नूरपुर की रहने वाली लड़की का ही पता और उसके हस्ताक्षर किए हुए हैं। इससे लड़के का ही नहीं, बल्कि लड़की के साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड में युवक का नाम होगा तो दोनों का ही भविष्य अधर में लटक जाएगा। उक्त परीक्षा 7 अप्रैल को होगी। यही नहीं, इस बात को लेकर जब केंद्रीय बोर्ड से मिले हेल्प नंबरों पर संपर्क किया जा रहा है तो वहां से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। लड़के की माता का कहना है कि उनके बेटे के आए एडमिट कार्ड से फोटो व अन्य बातें गलत होने पर उनके बेटे को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उसने देश भर के सबसे बड़े इंजीनियरिंग टेस्ट को पास करने का जो सपना पाला है, वह अब केंद्रीय बोर्ड की लापरवाही से टूटता नजर आ रहा है।

Related posts