एटीएम से राशि जसूर में नहीं, पंजाब से निकाली

कंडवाल (कांगड़ा)। पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के तहत एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में वीरवार को पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान पाया गया कि एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की घटना जसूर में नहीं हुई थी। पड़ोसी राज्य पंजाब के हरियाल गांव में हुई है। जांच अधिकारी नूरपुर थाने के एएसआई रमेश चंद ने बताया कि वीरवार को उन्होंने शिकायत के आधार पर पीएनबी जसूर में जांच की तो पता चला कि 17 जून को शिकायतकर्ता ने जसूर से नहीं पंजाब के हरियाल गांव में पीएनबी के एटीएम से पैसे निकाले थे। किसी व्यक्ति ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। रमेश चंद के मुताबिक 17 जून को हरियाल एटीएम से दर्शन सिंह के खाते से 15 हजार, उसी दिन पीएनबी मारंडा के एटीएम से 24 हजार 500 रुपये निकाले गए, जबकि 18 जून को घरोटा के एटीएम से 4 हजार रुपये निकाले गए। यह सारी घटना पंजाब में हुई है। जब पुलिस ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि शिकायत पत्र में गलती से जसूर लिख दिया था, जबकि उसने पंजाब के हरियाल से पैसे निकाले थे। वहीं उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदल दिया गया था।

Related posts