एचपीसीए अतिक्रमण मामला, राजस्व विभाग से वेरिफाई होगा जब्त रिकार्ड

धर्मशाला। पुलिस थाना धर्मशाला में एचपीसीए पर एफआईआर होने के बाद अब मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। पुलिस जमीन अतिक्रमण मामले में जांच कर रही है। जब्त रिकार्ड को राजस्व विभाग के रिकार्ड से वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद पुलिस चालान कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस के पास जब्त रिकार्ड को थाने में वेरिफाई किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस की टीम राजस्व विभाग में दस्तक दे सकती है।
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो धर्मशाला ने क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की जमीन की डिमार्केशन करवाई थी। इसमें खुलासा हुआ था कि एचपीसीए ने क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 2303 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है। क्रिकेट स्टेडियम में और सरकारी भूमि पर कब्जाने का आरोप है। उधर, एसएचओ देसराज चंदरोटिया ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जब्त रिकार्ड को राजस्व विभाग से वेरिफाई करवाया जाएगा।

Related posts