उफनती नदी में फंसे दो लोग, आपदा प्रबंधन टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

शिमला
Heavy Rain in Himachal Pradesh Two people stuck in flooded Beas river
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। मनाली में ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण दो लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन की टीम, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को बचा लिया है।

वहीं कांगड़ा और चंबा जिलों में उपायुक्त ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। आज और कल पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से प्रदेश में करीब 120 सड़कें बंद हैं।

Related posts