उत्तराखंड के लोगों को सब्सिडी पर मिले 12 सिलेंडर: शाह

नई टिहरी। टिहरी की सांसद माला राजलक्ष्मी शाह का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओें ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए वादों को हर संभव पूरा करने का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को उत्तराखंड के लोगों को सब्सिडी पर 12 सिलेंडर देने चाहिए। दिल्ली में गैंगरेप के दोषियों को भी कड़ी सजा देने की मांग की।
बौराड़ी इंडेन गैस और भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने सांसद राजलक्ष्मी का स्वागत करते हुए समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं अधिक है, लेकिन समय कम हैं। बावजूद समस्याएं हल करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांध प्रभावितों, विस्थापितों और सब्सिडी पर उत्तराखंड के लोगों को 12 सिलेंडर देने सहित कई समस्याओं को संसद में मजबूत के साथ उठाया गया है। उन्होंने पुरानी टिहरी की प्रतिकृति बनाने, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण, स्वास्थ्य, बिजली, संचार सुविधाओं को दूर करने की राज्य सरकार से मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद सुयाल, पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, मेहरबान सिंह रावत, धन सिंह नेगी, खेम सिंह चौहान, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश डिंयूडी, रागिनी भट्ट, विद्या नेगी, गीताजंलि सजवाण, सरोज बहुगुणा आदि मौजूद थे। सांसद ने चंबा में भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण करने का भरोसा दिया।

Related posts