इंटरनेट पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

नई दिल्ली। पहले इंटरनेट पर दोस्ती, उसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अब शादी से इंकार…। गाजीपुर थाने में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। 28 साल की एक एमबीए युवती ने स्टेट बैंक के मैनेजर पर लंबे समय से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। आरोपी मेरठ स्थित एसबीआई की शाखा में तैनात है। पुलिस युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी मैनेजर संदीप शर्मा की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, युवती परिवार के साथ पीतमपुरा इलाके में रहती है। एमबीए करने के बाद वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करती है। उसके मुताबिक, करीब 9 साल पहले उसकी पहचान इंटरनेट पर याहू मैसेंजर के जरिए गाजीपुर निवासी युवक संदीप से हुई। उस समय दोनों पढ़ाई कर रहे थे। तीन साल दोनों के बीच दोस्ती रही। इसके बाद शादी की बात कर संदीप उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इसी दौरान संदीप की स्टेट बैंक में नौकरी भी लग गई। वह जब भी शादी के लिए कहती थी तो संदीप इंतजार करने के लिए कहता था। लगातार छह साल तक संदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कई बार शादी की बात को लेकर दोनों के बीच तकरार भी हुई। युवती का आरोप है कि संदीप ने उसके साथ मारपीट भी की। कुछ समय पूर्व उसे पता चला कि संदीप कहीं और शादी करने के चक्कर में है। इस पर उसने संदीप से बातचीत की, तो वह जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए कहने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts