इंग्लिश ऑनर का आधा प्रश्नपत्र आउट आफ सिलेबस

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शनिवार को दोपहर बाद आयोजित इंग्लिश ऑनर की परीक्षा में आधा प्रश्नपत्र आउट आफ सिलेबस आया। राजकीय कन्या महाविद्यालय और सेंट बीड्स कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षा केंद्र में तैनात शिक्षकों को इस बारे बताया। साथ ही छात्राओं ने विश्वविद्यालय की इस चूक को उजागर करते हुए प्राचार्य के समक्ष भी मामला उठाया। इस संदर्भ में छात्राओं ने प्राचार्य को लिखित में शिकायत भी सौंपी। विश्वविद्यालय से मांग की गई है कि इस प्रश्न पत्र में पाई गई खामी की जांच करने के साथ ही सिलेबस के बाहर से आए प्रश्नों की एवज में ग्रेस मार्क दिए जाएं। ग्रेस मार्क नहीं देने हैं तो दोबारा परीक्षा ली जाए।
आरकेएमवी की परीक्षार्थी छात्राओं पारूल, भावना, शबनम, अनीता, नेहा, प्रियंका पिस्टा, बलविंद्र, विकित सहित सभी छात्राओं ने परीक्षा का समय पूरा होने पर लिखित में कॉलेज प्राचार्य को प्रश्न पत्र में पाई गई इस गलती को उजागर कर शिकायत पत्र सौंपा है। कॉलेज प्राचार्य मीरा वालिया ने माना कि छात्राओं ने लिखित में मांग पत्र सौंपा है जिसे विवि के परीक्षा नियंत्रक को भेज दिया जाएगा। उधर, सेंट बीड्स कॉलेज से भी इसी तरह की शिकायत छात्राओं ने प्रिंसिपल को सौंपी है, जिसे प्रिंसिपल ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भेज दिया है। इस बार विवि की स्नातक स्तर की परीक्षाओं में पुराने सिलेबस या सिलेबस के बाहर से प्रश्न आने का यह दूसरा बड़ा मामला है। इससे पूर्व हिंदी की परीक्षा में भी इसी तरह की शिकायत आ चुकी है।

Related posts