आयुष्मान कार्ड बनाने जा रहे हो तो पहले यहाँ जान ले की आप पात्र है या नहीं

आयुष्मान कार्ड बनाने जा रहे हो तो पहले यहाँ जान ले की आप पात्र है या नहीं

सरकारी आंकड़े कुछ भी कहे मगर जमीनी हकीकत आज भी यह है कि हमारे देश में आज भी ऐसे लोग हैं, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हैं, जिनके पास रहने का अपना पक्का घर नहीं है आदि। ऐसे लोगों के लिए राज्य ही नहीं बल्कि, खुद केंद्र सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना चला रही है। इस योजना में मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है, जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो पहले जान लें कि क्या आप पात्र हैं भी या नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे जान सकते हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं…

ये लोग हैं पात्र:-

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप पात्र हैं या नहीं, तो आप इस पात्रता सूची को देख सकते हैं। इस लिस्ट में जो लोग हैं, वे पात्र माने जाते हैं। जैसे…

  • अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • अगर आपका मकान कच्चा है
  • जो निराश्रित या फिर आदिवासी हो
  • आपके परिवार में अगर कोई दिव्यांग सदस्य है
Ayushman Card: Who is eligible for Ayushman Bharat Yojana

  • अगर कोई दिहाड़ी मजदूर है
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
  • अगर कोई भूमिहीन व्यक्ति है
  • जो व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति से आता है आदि।
ये लोग नहीं हैं पात्र:-
  • अगर आपकी सरकारी नौकरी है
  • अगर आप संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • अगर आप पीएफ के सदस्य हैं
  • अगर आपका खुद का पक्का मकान है
  • अगर आप टैक्स भरते हैं आदि।
योजना का लाभ
  • इस आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।

Related posts