आयकर अफसर पर भ्रष्टाचार के आरोप

लुधियाना। शहर में होजरी, निटवियर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों की सतलुज क्लब में बैठक हुई। बैठक के हुई प्रेस कांफ्रेंस में उद्यमियों ने आयकर विभाग के एक अतिरिक्त आयुक्त पर धमकाने एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। निटवियर क्लब के प्रधान दर्शन डाबर और बहादुरके निटवियर एवं टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान तरुण बावा जैन का आरोप है कि आयकर विभाग में रेंज एक एवं तीन के एडिशनल कमिश्नर अपने स्टाफ के माध्यम से सर्वे करने की आड़ में उद्यमियों को धमका रहे हैं। इससे उद्यमियों में बेचैनी व्याप्त है। बावा ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही वित्त मंत्रालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) एवं लुधियाना चार्ज के चीफ कमिश्नर को बाकायदा इस बाबत पत्र लिखा जा रहा है। बावा ने आरोप लगाया कि एडिशनल कमिश्नर का व्यवहार सही नहीं है। उन्होंने चेताया कि यदि इसी तरह चलता रहा तो तमाम संगठन रणनीति बना कर बाकायदा संघर्ष का रास्ता अपना सकते हैं।
उधर रेंज एक एवं तीन के एडिशनल कमिश्नर ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कमिश्नर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन माह के दौरान रेंज एक एवं तीन में कुल 24 सर्वे किए गए हैं। इन सर्वे में 40 करोड़ रुपये सेरेंडर हुए हैं। इससे सरकार को 15 करोड़ रुपये का राजस्व आया है। अधिक सर्वे के कारण ही उनको निशाना बनाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment