आम आदमी पार्टी से हाथ मिलाएंगी एक और ‘पार्टी’

तीन सूत्रीय मांगों का निदान न होने से गुस्साए गुरिल्लाओं ने उत्तराखंड में भाजपा एवं कांग्रेस को सबक सिखाने का निर्णय लिया है।

करेंगे अनिश्चितकालीन चक्काजाम
गुरिल्ला प्रदेश में अपना मोर्चा तैयार कर आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। इसके साथ ही 2 फरवरी को गंगोत्री हाईवे के धरासू बैंड तथा यमुनोत्री हाईवे के बड़कोट में अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।

काली कमली धर्मशाला में हुई गुरिल्लाओं की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेशभर के 16 हजार गुरिल्ला पिछले छह सालों से सरकारी नौकरी सहित तीन सूत्रीय मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं हो पाई।

गुरिल्लाओं को गुमराह कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि इस बीच चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों सरकारों ने गुरिल्लाओं को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र गुरिल्लाओं की मांगे पूरी नहीं होती है तो गुरिल्ला पूरे प्रदेश में अपना मोर्चा तैयार कर लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे।

इसके लिए 2 जनवरी से जिले के विभिन्न स्थानों पर उठो जोगो गुरिल्ला जागृति बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी पास किया गया।

इस मौके पर महावीर रावत, चमनलाल, जयेंद्र सिंह, मूर्तिलाल, इलम सिंह, कैलाश चौहान, विक्रम रावत, नरोतम शाह, दिव्या रावत, संतोषी, अनिता, सरोज पुरी आदि अनेक गुरिल्ला मौजूद रहे।

Related posts