आतंकवादियों ने किए शांति वार्ता समिति के तीन लोगों के सिर कलम

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बाडा इलाके में आतंकवादियों ने शालोबार शांति वार्ता समिति के तीन सदस्यों के सिर काट दिए हैं तथा चार लोगों का अपहरण कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने शालोबार इलाके के कांबराबाद में स्थित समिति के सदस्यों के घर में घुसने से पहले जबर्दस्त फायरिंग की।

इस शांति वार्ता के एक सदस्य जहांगीर खान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने सहकर्मियों के सिर कटे शव देखे तथा वहां से ये आतंकवादी हमारे चार साथियों का अपहरण करके ले गए। उन्होंने कहा हमने अपने सहकर्मियों के शव लेकर पेशावर इलाके में प्रदर्शन करने की योजना बनाई लेकिन सुरक्षाबलों ने हमें ऐसा नहीं करने दिया।

खान ने कहा कि सुरक्षाबलों ने शव छीनकर उन्हें शाहकस के एक अस्पताल में रख दिए। उन्होंने लश्कर-ए-इस्लाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध में इसी संगइन का हाथ है जबकि लश्कर-ए-इस्लाम ने इन आरोपों का खंडन किया है खान ने आरोप लगाया कि लश्कर-ए-इस्लाम की ओर से उन्हें धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए थे।

Related posts