आडवाणी की बिना सहमति के बाद भी कर देंगे मोदी के नाम का एलान!

अहमदाबाद/नई दिल्ली: बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर मोदी खेमे ने साफ कर दिया है कि न तो मोदी मुख्यमंत्री का पद छोड़ेंगे और ना ही सुषमा स्वराज के लिए बीजेपी चुनाव प्रचार समिति की कमान। हालांकि, मोदी खेमा राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी देने पर राजी हो सकता है।

मोदी खेमे से खबर है कि कल संसदीय बोर्ड की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आडवाणी की बिना सहमति के भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का एलान कर देंगे। आपको बता दें कि तीन महीने पहले भी आडवाणी विरोध के बावजूद गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था।

इस बैठक में मोदी का विरोध करते हुए आडवाणी शामिल नहीं हुए थे। यहां तक आडवाणी ने संसदीय बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। ग़ौरतलब है कि मोदी विरोधी खेमे ने प्रधानमंत्री पद के एलान से पहले नरेंद्र मोदी के लिए तीन शर्तें रखी थीं। जिसमें मुख्यमंत्री का पद छोडऩे के साथ ही प्रचार की कमान छोडऩे की बात थी।

Related posts