आठ से दो बजे तक बंद रहा काम

रामपुर बुशहर। सीआईएसएफ के जवानों ने नशे की हालत में मजदूरों को जबरन कमरों से बाहर निकालने के विरोध में सीटू ने रामपुर प्रोजेक्ट में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम ठप रखा। वहीं, मजदूरों ने इसके विरोध में सभी कार्यालयों में धरने भी दिए। इसके बाद रामपुर प्रोजेक्ट के प्रबंधक केके गुप्ता ने झाकड़ी स्थित कार्यालय में यूनियन और सीआईएसएफ के प्रमुख के साथ बैठक कर इस घटना की निंदा की। वहीं, आरोपी जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी आदेश जारी किए। इसी के साथ मजदूरों को भी उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया गया। इसके बाद मजदूरों ने फिर से प्रोजेक्ट में काम करना शुरू किया।

Related posts