आज सौंपी जाएगी नगला केवल कांड की रिपोर्ट

एटा। कोतवाली देहात के गांव नगला केवल में हुए जातीय संघर्ष को लेकर पहुंची एससीएसटी आयोग लखनऊ की टीम सोमवार को आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेंगी।
बताते चलें कि नगला केवल में बच्चों के आपस में हुए विवाद ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया था। इस दौरान कई घंटों तक रोड जाम और पथराव जैसी घटना हुई थी। इसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा एससीएसटी आयोग से शिकायत की थी, जिसे लेकर शुक्रवार को आयोग के निदेशक डा. दिवाकर वसाक, सहायक निदेशक तरून खन्ना नगला केवल पहुंचे थे। जहां उन्हाेंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। रविवार को दूरभाष से बात करते हुए निदेशक डा. दिवाकर ने बताया कि नगला केवल कांड की पूरी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। शनिवार को बैठक होने और रविवार को अवकाश के कारण नगला केवल कांड की रिपोर्ट सोमवार को आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया को सौंपेंगे।

Related posts

Leave a Comment