आंगनबाड़ी वर्क रों के दर्जनों पद भरे जाएंगे

चुवाड़ी (चंबा)। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चुवाड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। इसके लिए 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत घटासनी के कुडेरा, रायपुर के लडोई, डलहौजी के लोहाली और खरगट पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र खरगट में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी वर्कर के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा 13 हेल्परों के पद भी भरे जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत धुलारा के आंगनबाड़ी केंद्र बसोलदा, मोरठूृ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मोरठू, रजै पंचायत के रजै, ग्राम पंचायत खदेट के भटोला दा वासा में आंगनबाड़ी-हेल्पर के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत समोट के जसूर, रजै के आंगनबाड़ी केंद्र सनेड़, रायपुर के रायपुर, नैनीखड्ड के बेडल, सिहुंता स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सिहुंता-एक, मोरनू के दडुई, मलूंडा के लोहानी, सुदली पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र सुदल और अवाह के हुनेरा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए बाल विकास परियोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इन आंगनबाड़ी केेंद्रों के अलावा 15 मिनी आंगनबाड़ी में भी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत मेल स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भोटन, जियुंता के कुन्ना, वडिगी के नडीनाल, बलेरा के फरोली, नगाली पंचायत के संजप, ओसल के उपरला गुनियाला, ओसल स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खडादर, मनोला के छाणा, कुटडी के देलग, काहरी के पुरखडा, टुंडी स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र धारना, पंचायत टुंडी के मैहली, खनोडा के खरेडा, ग्राम पंचायत थुलेल के अणाई और वाडिनगी स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र तलारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे। इन तमाम पदों को भरने के लिए बाल विकास परियोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो और सहायिकाओं के लिए आठवीं पास रखी गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं।

Related posts