अष्टमी पर मां नयना के द्वार पहुंचे 1 लाख श्रद्धालु

नयनादेवी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में शरद नवरात्रों में लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने सोमवार को अष्टमी पूजन किया और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। अब तक करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दर्शन कर चुके हैं। रविवार रात्रि से ही श्रद्धालु भारी संख्या में अष्टïमी पूजन के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे।

श्रद्धालुओं ने जहां प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली, वहीं कन्या पूजन भी किया। स्थानीय पुजारी सुरेश शर्मा, पंकज शर्मा, लक्की, विकास शर्मा, अमित शर्मा, नीलम शर्मा व अंकुर गौतम ने बताया कि अष्टïमी पूजन का विशेष महत्व है। अष्टïमी का दिन मां नयनादेवी का सर्वप्रिय दिन है और इस दिन लोग कन्या पूजन करते हैं जिससे मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

मेला अधिकारी अनीता शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी मनोहर लाल एवं मंदिर अधिकारी सुखदेव के अनुसार अष्टïमी के दिन श्रद्धालुओं को आराम से मां के दर्शन हो रहे हैं। शहर की कानून व्यवस्था पूर्णतया सुचारू है और किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

Related posts

Leave a Comment