अवैध कटान मामले में गार्ड निलंबित

काईस (खराहल)। खराहल घाटी के तांदला बीट के चेलगन के जंगलों में हुए अवैध कटान के मामले में विभाग ने फारेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई ड्यूटी में कोताही बरतने पर की है। विभागीय जांच में अवैध कटान मामले में वन रक्षक की लापरवाही सामने आई है।
अवैध कटान मामले में वन रक्षक को सस्पेंड करने के साथ तय हुआ है कि अगर काटे गए पेड़ों की लकड़ी कम पाई गई तो उसकी रिकवरी भी गार्ड से होगी। रेंज आफिसर कुल्लू हरदयाल भारती इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जो पेड़ काटे गए हैं उन पेड़ों की लकड़ियां कम पाई जाती हैं तो उसकी रिकवरी मार्केट मूल्य पर फारेस्ट गार्ड से होगी।
वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। घाटी में हो रहे अवैध कटान को रोकने को लेकर वन विभाग अब सख्ती से निपटने का मन बना चुका है। वन अरण्यपाल जीसी होजर ने कहा कि अवैध कटान के मामले सामने आने पर विभाग सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। कहा कि जिला भर के फील्ड स्टाफ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी कर्मी या अधिकारी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts