अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, सस्ती बिजली पर आज कोई फैसला नहीं होगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीमारी के चलते आज होने वाली बैठक टाल दी है। सस्ती बिजली पर आज कोई फैसला नहीं होगा। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक केजरीवाल आज घर पर ही आराम करेंगे। बीमारी के बावजूद कल सोमवार को केजरीवाल ने दिल्ली में 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी का ऐलान किया था। बिजली को लेकर भी ऐसा ही कुछ फैसला होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली के दामों में 50 फीसदी तक की कटौती का वादा किया था। जिसका फायदा दिल्ली की लगभग 70 फीसदी आबादी को मिलेगा।

डीईआरसी ने मार्च तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। डीईआरसी के चेयरमैन पी डी सुधाकर ने कहा है कि बिजली कंपनियां हर तीन महीने बाद अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट बताती हैं, इस बार उनपर एडिशनल चार्ज नहीं पड़ा है इसलिए इस बार मार्च तक फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ेगा यानि मार्च तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे। दरअसल केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली की कीमत आधी करने का वादा किया है।

Related posts