अरविंद केजरीवाल आज लगातार तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,शपथ समारोह में आ सकते हैं एक लाख लोग

नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रामलीला मैदान में दिल्लीवालों के बीच अपने मंत्रिमंडल के छह सहयोगियों के साथ वह शपथ ग्रहण करेंगे। पुराने मंत्रियों के साथ नई सरकार चलाने जा रहे केजरीवाल ने अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया है। माना जा रहा है कि विभागों में बड़ा फेरबदल नहीं होगा। शपथ समारोह के मंच पर दिल्ली को संवारने में योगदान देने वाले 50 विशेष अतिथि भी रहेंगे।

इनमें डॉक्टर, शिक्षक, बाइक एंबुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, ऑटो ड्राइवर आदि शामिल हैं। खास बात यह भी है कि दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूरी दिल्ली को बुलावा भेजा गया है। आम आदमी पार्टी का अनुमान है कि करीब एक लाख लोग रामलीला मैदान पहुंच सकते हैं। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी आवाजाही आसान करने के लिए प्लान तैयार किया है।

शनिवार दोपहर बाद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय रामलीला मैदान में समारोह की तैयारियों का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंच के नजदीक करीब 40 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, जबकि पीछे की तरफ खाली स्थान छोड़ा गया है, जिससे भीड़ बढ़ने पर लोग खड़े होकर समारोह देख सकेंगे। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

उधर, ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि रविवार को रामलीला मैदान से जुड़ी सड़कों से निकलने वाले लोगों को थोड़ी एहतियात बरतनी होगी। इस दौरान कुछ रास्तों को बंद करने के साथ इसका ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

यहां वाहनों की पार्किंग का इंतजाम

  • कारों के लिए सामान्य पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और पीछे होगी।
  • बसों के लिए सामान्य पार्किंग माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वैन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्टाल पर होगी।
मीडिया के लिए पार्किंग की सुविधा
  • ओबी वैन को जवाहर लाल नेहरू मार्ग के पास पार्क किया जाएगा। रामलीला मैदान गेट नंबर 2 से लेकर कमला मार्केट तक लागू होगा।
  • इन रास्तों पर कर्मिशियल वाहनों/बसों की नहीं है आने की अनुमति।
  • राजघाट चौक और दिल्ली गेट चौक से जेएलएन मार्ग से गुरु नानक देव चौक की ओर।
  • नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट चौक की ओर छत्ता रेलमार्ग।
  • पहाड़गंज चौक होते हुए अजमेरी गेट से डीबीजी रोड की ओर।
  • रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट चौक होते हुए बीएसजेड मार्ग से होते हुए।
  • डीडीयू मिंटो सड़क से विवेकानंद मार्ग से कमला बाजार चौक की ओर।
  • रणजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर बाराखंभा टॉलस्टाय मार्ग।

Related posts