अब 40 रुपये में मिलेगा फुल खाना

कुल्लू। जिला के ढाबों में अब फुल खाना चालीस रुपये में मिलेगा। दूध लोकल 22 रुपये लीटर, उबला हुआ दूध 25 रुपये और दही 35 रुपये प्रति किलो तथा पनीर की कीमत प्रति किलोग्राम 180 रुपये निर्धारित की गई है। डीसी शरभ नेगी ने विभिन्न खाद्य वस्तुओं के दामों को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सभी प्रकार के करों सहित यह परचून मूल्य जिले में तुरंत प्रभाव लागू होंगे। अधिसूचना के अनुसार बकरे तथा भेड़े के मांस की कीमत 220 रुपये प्रति किलो तथा सुअर का मांस 110 रुपये प्रतिकिलो रहेगा। चिकन ब्रायलर 150 रुपये प्रति किलो, मछली 120 रुपये और फ्राइड मछली का मूल्य 180 रुपये रहेगा। ढाबों और अन्य भोजनालयों में तंदुरी चपाती 4 रुपये, तवेवाली चपाती 3.50 रुपये, स्टफड परांठा 12 रुपये तथा सादा परांठा 10 रुपये में मिलेगा। दो पूरी चने सहित का दाम 20 रुपये निर्धारित किया है। इसी तरह चावल, चपाती, दाल और सब्जी कढ़ी के साथ 40 रुपये पूरी खुराक मिलेगी।
चावल परमल प्रति प्लेट 15 रुपये, दाल सादा 15 रुपये प्रति प्लेट, दाल फ्र ाइड 25 रुपये, सब्जी स्पेशल 30 रुपये प्रति प्लेट, पालक या मटर पनीर 40 रुपये और मीट पका 200 ग्राम 5 पीस के साथ 60 रुपये में देना होगा। चिकन कड़ी 50 रुपये प्रति प्लेट मिलेगी।
शीतपेय के दाम अंकित मूल्य के हिसाब से वसूलने के निर्देश जारी किए हैं। लोकल सोडा का मूल्य 6 रुपये प्रति बोतल निर्धारित किया है। बताया कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के मुख्य द्वार पर यह मूल्य सूची लगाकर रखें। कोई दुकानदार ग्राहकों से निर्धारित कीमत से अधिक पैसे वसूलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

जिभी और कटरांई में शिविर 24 को
कुल्लू। उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से 24 मार्च को वन विश्राम गृह जिभी में सुबह 11.30 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कटराईं में स्कूल में 11 बजे विधिक साक्षरता शिविर होंगे। समिति अध्यक्ष ने बताया कि शिविर के दौरान वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता आम लोगों को कानूनी जानकारियां देंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का फायदा उठाएं।

Related posts