अब टैक्स चोरी के चुंगल में फंसे कॉमेडियन कपिल

मुंबई: ऐसा लग रहा है कि स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। 25 सितंबर को सुबह तकरीबन आठ बजे कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपल’ के सेट पर आग लग गई और अब टैक्‍स चोरी का मामला भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुंबई सर्विस टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कपिल से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की है।

सर्विस टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 65 लाख रुपए की टैक्‍स चोरी के आरोप में कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि कपिल ने अपना नाम सर्विस टैक्‍स डिपार्टमेंट में दर्ज करवाया हुआ है, लेकिन उन्‍होंने अभी तक सर्विस टैक्‍स का भुगतान नहीं किया। अब कपिल ने जल्‍द से जल्‍द डीमांड ड्राफ्ट के जरिए सर्विस टैक्‍स का भुगतान करने का आश्‍वासन दिया है। अगर करिल समय पर ऐसा नहीं करते तो सर्विस टैक्‍स डिपार्टमेंट उनके बैंक एकाउंट को सील कर सकता है। गौरतलब है कि बुधवार को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपल’ का सेट बुरी तरह जलकर खाक हो गया, जिसमें 20 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

Related posts