अपाहिज लड़की पैदा होने पर डाक्टरों की लापरवाही!

हर किसी को उस दिन का इंतजार होता है जब किसी के घर में बच्चों की किलकारी गूंजती है। लेकिन अगर तो बच्चा स्वस्थ है तब तो उस घर में खुशियां ही खुशियां आ जाती हैं लेकिन अगर बच्चे में किसी प्रकार का विकार है तो उस घर में क्या गुजरेगी इस बात का अंदाजा हर कोई लगा सकता है। ऐसा ही कुछ घटित हुआ है

पालमपुर के समीप बंड में जंहा एक निर्धन परिवार में संतान तो हुई लेकिन उनके पांव के नीचे से उस समय जमीन निकल गई जब उन्हें यह पता चला कि जो लड़की उनके घर में पैदा हुई है उसका एक पांव ही नही है। इस बारे में आरोप लगाते हुए नवजात लड़की की दादी वुधा देवी का कहना है वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनका गुजर-वसर लोगों के घर में कार्य करके होता है।

उसने आरोप लगाया कि उन्होंने पालमपुर सिविल अस्पताल की पर्ची बना रखी थी तथा जिस प्रकार से उसे डाक्टरों ने टैस्ट लेने के लिए तथा जिस तरह से भी अल्ट्रासांऊड या अन्य जो कुछ भी उपचार हेतू कहा वह उन्होंने किया।

Related posts