अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, चढ़ें पुलिस के हत्थे

पानीपत : पानीपत मे बतौर IOCL टाउनशीप में इंजीनियर के पद पर तैनात वैभव मीणा के छोटे भाई 22 वर्षीय सिद्धार्थ अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश दूग्गल द्वारा गठित की गई चार स्पैशल पुलिस टीमों ने सर्च आपरेशन करके आरोपी को पकड़ने मे सफलता हासिल की। यही नहीं पुलिस ने अपहरणकर्ता के शिकंजे से सिद्धार्थ को सकुशल उसके घर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। सिद्धार्थ इंजीनयर हैं और आई ए एस की तैयारी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों ने चाकू की नोक पर उसे किडनैप किया था। आरोपियों ने झज्जर जिले के मछरौली गांव के कैद किया हुआ था और आरोपी के पास से 315 बोर की पिस्थोल ,6 लाख रुपये व् एक मोबाइल बरामद किया गया। सिद्धार्थ 22 वर्षीय इंजीनयर छात्र जयपुर का रहने वाला अपने भाई के पास iocl आया हुआ था। 16 अकुटुबर को रात को जब वह मेस से खाना खा कर निकल रहा था तभी 3 लड़को ने उसके मुंह पर हाथ रख दबोच लिया और चाकू की नोक पर उसका अपहरण कर घरोंदा के खेतों में ले गए। फिर उससे अगले दिन झज्जर के गांव मछरौली में अपने मामा के खेतों में छिपा कर रखा। सिद्धार्त के पिता जो की जयपुर के दूरदर्शन में इंजीनयर का काम करते हैं उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने चार टीम बनाकर तलाश शुरू की। किडनैपर ने हेमराज से फ़ोन पर 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी और उन्हें झज्जर रेवाड़ी रोड पर पैसे लाने को कहा लेकिन अलगे दिन जब किडनैपर ने दुबारा फ़ोन पर अलग जगह पैसे लाने को कहा लेकिन हेमराज ने इतने पैसे देने से मना कर दिया। तब पैसओ का मोल भाल हुआ और 6 लाख रूपये लेकर आने को कहा। इसकी सूचना हेमराज ने पुलिस को दी तब पुलिस ने टीम बनाकर हेमराज के साथ पैसे लेकर किडनैपर के पास गए। किडनैपर जैसे ही सिद्धार्त को लेकर पसे लेने पहुंचे पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए भागी। लेकिन 3 आरोपी सोनू ,मोनू व् संजय भागने में सफल हो गए और पुलिस के हाथ एक आरोपी सोनू आया। अारोपी उसके पास से 315 बोर की पिस्तौल ,6 लाख रूपए व् एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों उप पुलिस अधीक्षक को सम्मान पत्र देने का फैसला लिया है।

Related posts