अति संवेदनशील केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स

ऊना। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को लोकसभा चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी अनुपम शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि ऊना में 54 अति संवेदनशील, 112 संवदेनशील तथा 342 सामान्य चुनाव मतदान केंद्र हैं।
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों एवं होम गार्ड के जवानों, संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों पर हिमाचल पुलिस एवं होम गार्ड के जवानों की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। चुनावों की घोषणा के उपरांत ऊना में 220500 मिलीलीटर शराब देसी, 404250 मिलीलीटर शराब अंग्रेजी, 18 हजार मिलीलीटर बीयर तथा 2150 मिली ग्राम चरस तथा 21.3 मिली ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिला स्तर पर दो नियंत्रण कक्षों की स्थापना जिला मुख्यालय ऊना तथा चिंतपूर्णी में की गई है जो चौबीसों घंटे सूचनाओं के आदान प्रदान तथा कानून एवं व्यवस्था के बारे में सूचनाएं उपलब्ध करवाएंगेे। प्रत्येक थाना में सेंट्रल पैरामिल्ट्री फोर्स की क्विक रिएक्शन टीमें तैनात रहेंगी। सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को पांच बेस कैंपों में बांटा गया है। जिन में से एक बेस कैंप थाना सदर ऊना में, एक थाना हरोली, एक थाना अंब, एक थाना गगरेट तथा एक थाना बंगाणा में होगा। जिला में नाकाबंदी की समय-समय पर चेकिंग करने के बारे में आदेश दिए गए हैं। बिना अनुमति गाड़ियों में प्रचार सामग्री तथा लाउड स्पीकर का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ईवीएम के लिए थ्री टायर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पहले टायर में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, दूसरे और तीसरे टायर में जिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। बैठक में एएसपीवीरेंद्र सिंह ठाकुर, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, डीएसपी सागर चंद्र, सदर थाना के एसएचओ केएल बैरी मौजूद रहे।

Related posts