अकुशल युवाओं को दक्ष बनाएगा पर्यटन विभाग

बागेश्वर। जिले के कम पढ़े लिखे अकुशल युवाआें को पर्यटन व्यवसाय के साथ जोड़ने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने उन्हें फूड प्रोडक्शन और हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इसके लिए दो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
जिला पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी ने बताया कि होटल, मोटल, ढाबा और रेस्टोरेंटों में कार्यरत अकुशल श्रमिक और अन्य संभावित क्षेत्रों के युवाओं को पर्यटन विकास परिषद के निर्देश पर ‘हुनर से रोजगार तक’ कार्यक्रम में दक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए दो विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विभाग के कार्यालय में चलाए जाएंगे। पहला कार्यक्रम दस जनवरी से छह फरवरी तक, दूसरा कार्यक्रम 25 फरवरी से सात मार्च तक चलेगा। श्री ऐरी ने बताया कि इस दौरान युवाओं को फूड प्रोडक्शन और हाउस कीपिंग के गुर सिखाए जाएंगे। 18 से 28 वर्ष आयु के युवाआें को प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा। शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र जिला पर्यटन कार्यालय में उपलब्ध हैं

Related posts