हेराफेरी से बेच डाली महिला की लाखों की जमीन

दौलतपुर चौक (ऊना)। बवेहड़ निवासी एक महिला की लाखों की जमीन धोखाधड़ी से बेच दी गई है। पीड़िता ने घटनाक्रम को लेकर पुलिस दरबार में दस्तक दे दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन वर्ष 2010 में हेराफेरी कर लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये में बेची गई है। जिसके संदर्भ में पीड़िता को अब पता चला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निषिता देवी पत्नी गुरजीत सिंह निवासी बवेहड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2010 में कांता देवी पत्नी हरमिंद्र सिंह निवासी ओयल ने उनके हिस्से की जमीन को हेराफेरी से लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये में बेच डाला है। जबकि इस संदर्भ में उन्हें कोई खबर तक न होने दी गई। निषिता देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 407, 418, 420, 423, 411 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। प्रकरण में हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। आरोपियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts