
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल के सेरीकोठी स्थित आयुर्वेदिक औषधालय में कार्यरत चिकित्सक मंगलवार सुबह घर पर से मृत पाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चिकित्सक के शव का कब्जे में ले उसका यहां के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है।
जानकारी के अनुसार सुदाहण निवासी डा. रतन लाल (57) पिछले कुछ समय से सेरीकोठी में कार्यरत थे। मंगलवार सुबह वह घर पर मृत पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर उनका यहां के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है, जहां पर उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। जिला मंडी आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डा. रविंद्र ठाकुर ने डा. रतन लाल के निधन पर गहरा शोक जताया है। इधर, हलके के विधायक सोहन लाल ठाकुर ने भी चिकित्सक के निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।