पंचायत प्रधान और जिप सदस्य में मारपीट!

बलद्वाड़ा (मंडी)। धनालग पंचायत में जिप सदस्य के आईआरडीपी में रखने को लेकर पंचायत प्रधान तथा जिला परिषद सदस्य के बीच जमकर तकरार हो गई। आरोप है कि जिला परिषद सदस्य ने पंचायत प्रधान के साथ गाली गलौज तथा मारपीट की। वहीं जिप सदस्य ने भी पंचायत प्रधान पर उसके साथ बदतमीजी के आरोप लगाए हैं। पंचायत प्रधान तथा जिप सदस्य दोनाें ने सरकाघाट पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
धनालग पंचायत प्रधान सीता देवी के अनुसार जिला परिषद सदस्य वार्ड कोट लता ठाकुर का परिवार आईआरडीपी में है, जिसका पंचायत के लोग विरोध कर रहे हैं। पंचायत प्रधान के अनुसार गत नौ दिसंबर को पंचायत में आईआरडीपी चयन की समीक्षा हुई थी, जहां जिला परिषद सदस्य के आईआरडीपी में होने पर लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद 24 दिसंबर को पंचायत की एक बैठक में इसी मसले पर बातचीत हो रही थी कि उसी दौरान जिला परिषद सदस्य लता ठाकुर आईं और उसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज की। दूसरी ओर जिप सदस्य लता ठाकुर का कहना है कि बदतमीजी प्रधान की तरफ से की गई है। पंचायत की प्रधान आईआरडीपी में अपने किसी खास को रखना चाहती है। जिप सदस्य के अनुसार जब वह इस सिलसिले में पंचायत गई तो पंचायत प्रधान ने उसे गले से पकड़ लिया, जबकि अन्य वार्ड सदस्यों ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। पंचायत प्रधान तथा जिप सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने दोनाें तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। इधर, एसएचओ सरकाघाट रीता शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts