हर्षोल्लास से मनाया स्टोक्स का जन्मदिन

कुमारसैन (शिमला)। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक एवं विपक्ष की नेता विद्या स्टोक्स का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल और स्कूल में जाकर फल बांटे और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर कुमारसैन-ठियोग युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उज्जवल मेहता, पंचायत समिति नारकं डा अध्यक्ष राजेश कुमार, कमारसैन पंचायत प्रधान प्रवीन वर्मा, डीब पंचायत प्रधान जगजीत, मलेंडी पंचायत प्रधान चंद्र मेहता, कुमारसैन-ठियोग कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, अनिल जिस्टू, प्रकाश ठाकुर, चेतराम चौहान, प्रताप कौल, बहादुर सिंह, हीरा लाल, विकास ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related posts