हमीरपुर में दो दर्जन पेयजल कनेक्शन काटे

हमीरपुर। हमीरपुर में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने दो दर्जन पेयजल कनेक्शन काटे हैं। पानी का दुरुपयोग करने और नलों के साथ टुल्लू पंप का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। विभाग ने लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर छापामारी कर पेयजल कनेक्शन काटे हैं।
आईपीएच विभाग ने बफड़ी में छह पेयजल कनेक्शन, साईं में चार, अणु में तीन कनेक्शन, हमीरपुर में छह पेयजल कनेक्शन और चौकी में छह पेयजल कनेक्शन काटे हैं। सभी पेयजल कनेक्शन पानी का दुरुपयोग और नलों के साथ टुल्लू पंप लगाने वाले उपभोक्ताओं के काटे गए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायतें हुई थीं। इसके चलते विभाग ने छापामारी कर उपभोक्ताओं को रंगे हाथों पानी का दुरुपयोग करते और टुल्लू पंपों का प्रयोग करते दबोचा है। सभी कनेक्शन विभाग ने मई माह के भीतर काटे हैं। हालांकि विभागीय कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को पहले भी पानी का दुरुपयोग न करने की हिदायत दी गई थी लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आए। इसके चलते विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई है।
उधर, आईपीएच विभाग हमीरपुर के एसडीओ अमीं चंद का कहना है कि लोगों की शिकायत के आधार पर उपभोक्ताओं को पानी का दुरुपयोग और टुल्लू पंपों का प्रयोग करते रंगे हाथों दबोचा है। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन मई माह में काटे हैं।

Related posts