
शिमला : थाना सदर के तहत लौंगवुड के समीप केलटी में 2 भाइयों पर कातिलाना हमले के मामले में 5 आरोपी पुलिस हिरासत में लिया जबकि 2 पहले से गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस सारे प्रकरण को लेकर आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। केलटी में 2 भाइयों जितेंद्र ठाकुर और मोहन ठाकुर पर कातिलाना हमला करने के आरोप में जिन 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें प्रदीप, पुष्पेंद्र, नरेंद्र, सुनील और एक अन्य सुनील नामक आरोपी शामिल है।
इस मामले में अभी तक कुल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। इनमें से 2 आरोपियों विरेंद्र और रोहित को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था जोकि न्यायिक हिरासत में हैं जबकि अन्य 5 को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के तहत 5 नवम्बर देर शाम को केलटी के समीप अंधेरे में कुछ व्यक्तियों ने उक्त दोनों भाइयों पर रॉड, डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया था। हिरासत में लिए गए इन आरोपियों पर उक्त दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीटने और सिर पर रॉड से हमला करने का आरोप है। डी.एस.पी. मुख्यालय शिमलाब्रजेश सूद ने बताया कि लौंगवुड के साथ लगते क्षेत्र केलटी में 2 भाइयों जितेंद्र और मोहन ठाकुर पर जानलेवा हमले को लेकर हत्या के प्रयास के मामले में 5 आरोपी हिरासत में हैं।