
हमीरपुर। जिले में हजारों बच्चों की स्कूली वर्दी के सिलाई खर्च पर संकट बन गया है। बजट की कमी से यह आफत आई है। शिक्षा विभाग वर्दी सिलाई खर्च आवंटन के फेर में उलझ गया है। पहले लॉट की वर्दियों का बजट आवंटित करना विभाग के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। अटल वर्दी योजना से स्कूली छात्रों को वर्दियां बांटी गई है लेकिन वर्दियां आवंटित होने के करीब सात माह उपरांत भी स्कूली बच्चों को सिलाई खर्च नहीं मिल पाया है। हमीरपुर में वर्दियों के सिलाई खर्च के लिए करीब 44 लाख की डिमांड भेजी गई थी लेकिन विभाग की ओर से कुल राशि से 15 लाख रुपये का बजट कम जारी हुआ है। विभाग ने कुल 29 लाख का बजट सिलाई खर्च के लिए जारी किया है।
अब विभाग के समक्ष यह समस्या खड़ी हो गई है कि यह बजट किसे बांटे और किसे छोड़े। विभाग ने उलझन को सुलझाने के लिए फिलहाल सिलाई खर्च आवंटन का कार्य रोक दिया है तथा बाकी का खर्च जारी करने के लिए विभाग को डिमांड भेज दी है। इसके चलते स्कूली बच्चों को सिलाई खर्च आवंटन में देरी हो रही है। दूसरे लॉट की वर्दियां भी वितरित हो चुकी है। इससे दूसरे लॉट में आवंटित वर्दियों के सिलाई खर्च पर संकट छा सकता है। अभिभावक भी सिलाई खर्च आवंटित होने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक भूषण मल्होत्रा का कहना है कि डिमांड सें कम बजट जारी हुआ है। विभाग को बकाया बजट जारी करने के लिए डिमांड भेजी गई है।
—
हमीरपुर। जिले के करीब 44 हजार बच्चों को सिलाई खर्च आवंटित किया जाना है। इनमें प्राइमरी के 16971 और छठी से दसवीं तक के 27 हजार छात्र शामिल हैं। दूसरे लॉट की वर्दियां भी आवंटित हो चुकी है लेकिन बच्चों को पहले लॉट में वितरित वर्दियों का सिलाई खर्च भी नहीं मिल पाया है। अभिभावक सिलाई खर्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र को सिलाई खर्च के लिए 100 रुपये दिए जाने हैं।