200 को नौकरी देगी निजी कंपनी

हमीरपुर। जिला रोजगार कार्यालय में 200 युवाओं को रोजगार मिलेगा। मल्टी नेशनल कंपनी सेमसंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंटरव्यू लेगा। साक्षात्कार 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से रोजगार कार्यालय हमीरपुर में लिए जाएंगे। इसमें 150 पद आपरेटर और 50 मैकेनिक के पद भरे जाएंगे।
साक्षात्कार में हमीरपुर के अलावा सरकाघाट और घुमारवीं तहसील के प्रार्थी भाग ले सकते हैं। आपरेटर पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है। प्रार्थी दस जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण हो। आपरेटर के लिए दस जमा दो प्रार्थियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें 4200 रुपये मासिक वेतन, 600 रुपये सीए और आठ सौ रुपये मेडिकल भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा मैकेनिक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष रखी गई है। प्र्रार्थी के पास आईटीआई इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेडियो एंड टीवी मैकेनिकल्स, रेफीरीजीरेटर एंड एअर कंडीश्नर में डिप्लोमा अनिवार्य है। इनकों 5600 रुपये मासिक वेतन एवं अन्य मानदेय दिए जाएंगे।
दोनों पदों के लिए कुल 200 प्रार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रार्थियों को दिल्ली में सेवाएं देनी होंगी। चयनित प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए अस्थायी तौर पर रखा जाएगा। एक वर्ष के बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए प्रार्थियों को रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा संबंधित दस्तावेज भी प्रार्थियों को साथ लाने होंगे। उधर, रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि 200 पदों के लिए रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र जारी किए गए हैं। जिन प्रार्थियों को बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होंगे। वे अपना रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Related posts