हजारों के बिल आने से लोगों में हड़कंप

दौलतपुर चौक (ऊना)। नगर दौलतपुर चौक में आईपीएच विभाग की ओर से पानी के साैंपे गए हजारों रुपए के बिल देखकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया हैं। इन हजारों रुपए के बिलों का भुगतान करना लोगों के लिए गले का फांस बन गया है। बताया जा रहा विभाग ने सात साल का बिल एक साथ लोगों को थमा दिया है।
नगरवासी राजीव शर्मा, किशोर कुमार ने बताया कि आईपीएच विभाग ने लगभग दो दर्जन घरों को 6700 रुपए के बिल थमा दिए हैं। इसका भुगतान करना उन्हें मुश्किल हो गया हैं। विभाग ने सात वर्षो का बिल एक साथ भेजा है। उन्होंने यदि विभाग हर वर्ष बिल इकट्ठा कर ले तो बेहतर होगा। उन्होंने मांग की हैं कि उक्त बिलों की भुगतान राशि कम की जाए तथा राशि किश्तों में ली जाए। उधर इस बारे में आईपीएच विभाग के जेई अश्वनी धीमान का कहना है किे लोगाें को समय-समय पर नोटिस जारी किया जाता हैं परंतु किसी भी उपभोक्ता ने बिलों का भुगतान नहीं किया है। जिस वजह उक्त राशि बढ़कर 67 सौ रुपए हो गई हैं। बिल पेयजल के प्रयोग के ही हैं। आईपीएच विभाग के एसडीओ आरके शर्मा ने बताया कि काफी लंबेे समय से कुछ लोगों ने बिल जमा नहीं करवाए। इस वजह से समस्या आई हैं फिर भी उन्होंने संबंधित जेई को बिलों की राशि के पुन: जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts