हजारों का स्टोर रूम, मशीनरी फिर भी बाहर

नादौन (हमीरपुर)। नगर पंचायत नादौन का अंदाज ही निराला है। पहले तो सवा लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च विभिन्न कार्यों के लिए खरीदी गई मशीनरी खुले में पड़ी रही। नपं को अहसास करवाया तो हजारों रुपए खर्च कर शैड का निर्माण कर दिया गया, लेकिन मशीनरी फिर भी खुले में ही पड़ी हुई है। मशीनरी को उठाकर शैड में रखने का शायद ध्यान ही नहीं रहा। निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली मशीनरी व अन्य सामान की देखरेख का जिम्मा सहायक अभियंता सहित तैनात स्टाफ को संभालना चाहिए, लेकिन इस ओर ध्यान न देना समझ से परे है।
नगर पंचायत ने सवा लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर मिक्सचर और एक इंजन खरीदा था। जो उपयोग न होने के दौरान खुले में ही पड़ा रहता। मशीनरी को मौसम से बचाने के लिए टीन के पतरे डालने या फिर तिरपाल से ढकने की कभी जरूरत नहीं समझी। इस कारण मशीनरी का काफी हिस्सा खराब भी हो चुका है। बार-बार जगाने के बाद नपं की निद्रा टूटी और हजारों रुपए की राशि खर्च कर शैड का निर्माण किया गया। लेकिन इसके बावजूद मशीनरी बाहर खुले में ही पड़ी हुई है। इसके चलते नगर पंचायत की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं तथा खर्च राशि भी व्यर्थ साबित हो रही है।
उधर नगर पंचायत के सहायक अभियंता राजेश त्रिवेदी ने माना कि शैड बन कर तैयार हो गया है, उसमें अभी रंग रोगन का कार्य शेष रह गया है। उसके उपरांत मशीनरी को शैड में हिफाजत से रख दिया जाएगा। नगर पंचायत प्रधान रीना देवी ने कहा कि सामान को अति शीघ्र छत के नीचे रखने की सख्त हिदायतें दे दी गई हैं।

Related posts