सोलन में सेवा केंद्र खोलने की योजना

शिमला प्रदेश में आयकर विभाग जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए नया आयकर सेवा केंद्र खुलने जा रहा है। इस आयकर सेवा केंद्र को खोलने के लिए विभाग ने प्रयासों को तेज कर दिया है। इसके लिए बाकायदा प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस नए खोले जाने वाले आयकर सेवा केंद्र के साथ ही प्रदेश में आयकर सेवा केंद्रों की संख्या 4 हो जाएगी। इस सेवा केंद्र को जिला सोलन में खोलने की योजना है।

प्रदेश में अभी तक जिन 3 आयकर सेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है उनमें एक शिमला में, दूसरा मंडी और तीसरा पालमपुर में खोला गया है। इन तीनों केंद्रों में बाकायदा लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विशेष तो यह है कि देश में अभी तक करीब 135 आयकर सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं और इन केंद्रों को ए.एस.के. नाम से भी जाना जाता है। इन आयकर सेवा केंद्रों में आयकर रिटर्न सहित आयकर संबंधी अन्य जानकारी प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।

इसी तरक की व्यवस्था सोलन में खोले जाने वाले आयकर सेवा केंद्र में मौजूद रहेगी। विशेष तो यह है कि प्रदेश में खुलने वाले आयकर सेवा केंद्र भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित होंगे। इसके तहत इन आयकर सेवा केंद्रों से मिलने वाली सुविधाएं उत्तम स्तर की सुनिश्चित होंगी और निर्धारित समय अवधि के भीतर सुविधाओं को प्रदान करना होगा। सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाकायदा मानक निर्धारित किए गए हैं।

जिसके तहत 16 विभिन्न सुविधाओं के लिए 1 माह से लेकर 12 माह तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत आयकर निफंड को लेकर विशेष दिशा निर्देश इन आयकर सेवा केंद्रों को जारी किए गए हैं और इस संबंध में 16 बिंदुओं सहित अन्य विवरण को लिखित तौर पर सूचनार्थ लगाया गया है।

Related posts