
मंडी : बल्ह की सोयरा पंचायत में पूर्व प्रधान ने जैन इरीग्रेशन कंपनी को बेची जमीन पर बनी सड़क की खुदाई कर वहां गेहूं की फसल बीज दी है। इस कारनामे के बाद डोलगी के ग्रामीणों में अब जबरदस्त रोष है और उन्होंने इसकी शिकायत सदर उपमंडलाधिकारी व एसपी मंडी को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पूर्व में पंचायत का प्रधान रहा है और अब अपनी व चाचा-ताया की कंपनी को सड़क बनाने हेतु बेची गई जमीन पर पुन: कब्जा जमाकर बैठ गया है और सड़क को पूरी तरह बंद कर उसमें ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की बुआई कर दी है। इससे अब स्थानीय डोलगी गांव के 15-20 परिवार अपने घरों तक वाहन ले जाने व पैदल चलने से वंचित हो गए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से उपमंडलाधिकारी सदर को एक शिकायत भी भेजी गई है जिसमें ग्रामीणों ने सड़क रोकने वाले दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव सोयरा में आईपीएच विभाग ने सिंचाई सुविधा के लिए कंपनी के मार्फत लोगों से भूमि खरीदी थी जिसमें पाइपें दबाकर ऊपर से सड़क तैयार की गई ताकि जैन इरीग्रेशन कंपनी को कार्य सुविधा के लिए सड़क से आसानी हो। यह सड़क ग्राम पंचायत सोयरा से शुरू होकर गांव डोलगी के मैसहड़ी खड्ड तक जाती है।
इस सड़क के निकलने से लगभग 15-20 परिवार लाभान्वित हुए थे। सभी ग्रामीणों ने अपनी जमीन भी सड़क हेतु खाली छोड़ दी जिसकी कीमत भी सरकार ने सभी लोगों को दे दी है लेकिन अब वहां पूर्व पंचायत प्रधान रमेश चंद निवासी डोलगी ने इस सड़क के ऊपर फसल बिजाई कर दी और सड़क को लोगों के लिए बंद कर दिया है और जो व्यक्ति यहां से वाहन निकालना चाहे उससे मनमाने ढंग से पैसा वसूला जा रहा है।
ग्रामीणों के वाहनों हेतु नहीं हुई बात
पूर्व प्रधान रमेश ने बताया कि उक्त जमीन केवल आईपीएच व जैन इरीग्रेशन के उन वाहनों के लिए खोलने बारे सहमति बनी है जो काम के लिए मौके पर आते हैं। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों के वाहनों हेतु कोई बात नहीं हुई है। फसल पकने के बाद जब खेत खाली हो जाए तो इसमें मैं किसी को वाहन ले जाने से नहीं रोकता। आईपीएच व जैन इरीग्रेशन के लिए किसी भी समय सड़क खुली रहेगी चाहे उसमें फसल ही बिजाई ही क्यों न की गई हो।
उपमंडलाधिकारी की ओर से मौके पर छानबीन के आदेश मिले हैं। शीघ्र ही इस बाबत छानबीन की जाएगी। अगर सरकारी जमीन पर कब्जा होगा तो उसे मौके से हटा दिया जाएगा।
अजय पराशर, तहसीलदार सदर
लोगों की ओर से सड़क रोक ने व फसल बिजाई की शिकायत पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ आई है। सच्चाई का पता मौके पर ही चल सकेगा। इसकी जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं।
राजेश कुमार, एसडीएम सदर