सोनिया ने सात साल में 50 बार की वायु सेना विमान से यात्रा

सोनिया गांधी ने सात साल में करीब 50 बार वायु सेना विमान से यात्रा की मिली जानकारी के अनुसार 2006-07 से सितंबर 2012 के बीच उन्होंने 49 बार वायु सेना के विमानों और हेलीकाप्टरों से यात्रा की जबकि राहुल गांधी ने 2008-09 से सितंबर 2012 तक आठ बार वायु सेना के विमानों और हेलीकाप्टरों का उपयोग किया। सोनिया गांधी या राहुल गांधी अपने नाम से वायुसेना का विमान या हेलीकाप्टर आरक्षित कर यात्रा करने की पात्रता नहीं रखते है। इसके लिए उन्हें ऐसी पात्रता रखने वाले के साथ यात्रा करनी होती है।

वायुसेना के मुताबिक,‘ नियमों के तहत वायुसेना के विमानों का उपयोग करने के पात्र व्यक्ति अपनी यात्रा के उद्देश्यों के लिए किसी व्यक्ति को अपने साथ ले जा सकते है। केंद्र सरकार के अन्य मंत्री भी प्रधानमंत्री से मंजूरी प्राप्त कर वायुसेना के विमानों का उपयोग कर सकते हैं और सरकारी कार्य के लिए जरूरत के अनुरूप किसी व्यक्ति को अपने साथ ले जा सकते हैं।’ प्रधानमंत्री के बाद सोनिया गांधी के साथ सबसे ज्यादा यात्रा करने का सौभाग्य रक्षा मंत्री ए के एंटनी और पूर्व विदेश और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को मिला। इन दोनों के साथ सोनिया गांधी ने छह-छह बार वायुसेना के विमान और हेलीकाप्टर से यात्रा की।

रक्षा मंत्री एके एंटनी की संसद में सात मई 2012 को दी गई जानकारी के अनुसार नियमों के तहत, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री सरकारी कामकाज के लिए वायुसेना के विमानों का उपयोग करने के पात्र हैं जबकि गैर सरकारी कार्य के लिए केवल प्रधानमंत्री वायुसेना के विमानों का उपयोग कर सकते हैं। हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने रक्षा मंत्रालय और वायुसेना मुख्यालय से वायुसेना के वीआईपी वायुयान और हेलीकाप्टरों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की यात्रा और खर्च के बारे में जानकारी मांगी थी।

Related posts