सोना, चांदी और डायमंड नेकलेस चोरी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-10 में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर घर का दरवाजा तोड़ कर लाखों के सोने, चांदी और डायमंड के जेवरात ले उड़े हैं। जिस समय घर में चोरी हुई, परिवार के सदस्य शिमला गए हुए थे। आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा टूटा देख मकान मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है। चोरों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
बताया जा रहा है कि पांवटा नप के वार्ड-10 में वैभव गर्ग मकान नंबर 174 में रहते हैं, जो अपने परिवार समेत शिमला गए हुए थे। पीछे से उनके घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे व भीतर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे हैं। इसके बाद घर की अलमारी (सेफ) उखाड़ कर सोने, चांदी और हीरे की ज्वेलरी ले उड़े। इनमें सोने की चूड़ियां, ब्रेसलेट, सोने की अंगुठियां, झुमके, डायमंड ब्रेसलेट, डायमंड का मंगलसूत्र, जड़ाऊ सेट, मर्दाना ब्रेसलेट और चांदी के गिलास व कटोरियां शामिल हैं। घटना के बाद घर का दरवाजा टूटा देखकर लोगों को चोरी का शक हुआ और इसकी सूचना घर के मालिक को दी। इसके बाद शिमला से परिवार तुरंत वापस लौटा। इस वारदात में लाखों की ज्वेलरी चोरी होेने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, थाना प्रभारी भगत राम मेहता ने कहा कि पांवटा के देवनगर वार्ड-10 निवासी वैभव गर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद चोरी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र इस मामले के आरोपियों को दबोचा जाएगा।

भूड़ी गांव में भी गहनों-नकदी पर हाथ साफ
पांवटा साहिब (सिरमौर)। गिरिपार के श्यामपुर भूड़ी गांव में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय निवासी मकान मालिक रमेश चंद हमीरपुर गया था। इस बीच चोरों ने सेंधमारी कर घर से नगदी व गहने उड़ा लिए हैं। श्यामपुर निवासी अच्छर सिंह ने बताया कि उसका भाई रमेश कुमार अध्यापक है। जो अवकाश होने पर परिवार सहित हमीरपुर गया हुआ है। जब उसने अपने भाई के घर जाकर देखा, तो ताले टूटे हुए थे। चोर सेंधमारी कर घर से ज्वेलरी, नगदी व सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी गई है। थाना प्रभारी भगत राम मेहता ने चोरी की पुष्टि की है। एसएचओ ने कहा कि मामला दर्ज कर, जांच की जा रही है।

Related posts