
संयुक्त राष्ट्र: सूडान के हिंसाग्रस्त दक्षिणी इलाके में फैली भूखमरी और लोगों के पेड-पौधे खाकर गुजर बसर करने की रिपोर्टों के बीच संयुक्त राष्ट्र ने वहां मानवीय हालात और बिगडने की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी जान जिंग ने कहा, ‘वर्ष 2013 चल रहा है और इस वक्त हजारों लोग इतनी बुरी और खेदजनक परिस्थितियों में रह रहे हैं। मानवीय सहायता उपलब्ध कराने वाली संस्था के तौर पर हम कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे हालात हमें मंजूर नहीं हैं।’
गौरतलब है कि सूडान और दक्षिण सूडान के अलग होने से पूर्व जून 2011 में ही सूडान के प्रांत कोर्दोफान में हिंसक संघर्ष प्रारंभ हो गया था और सितंबर माह तक यह संघर्ष सूडान के सीमाई प्रांत ब्लू नील तक फैल गया था। हिंसक संघर्ष के पश्चात हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।