
सिहुंता चंबा। ब्लाक सिहुंता के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के डेढ़ दर्जन के करीब कर्मचारियों को सीपीएफ नंबर नहीं मिला है। सीपीएफ नंबर न मिलने के कारण कर्मचारियों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक ब्लाक सिहुंता में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के डेढ़ दर्जन के करीब कर्मचारियों ने तीन साल पहले इसके लिए अप्लाई किया था लेकिन उन्हें आज दिन तक सीपीएफ नंबर जारी नहीं हो पाए हैं। लगभग तीन साल बीतने के बावजूद सीपीएफ नंबर न मिलना हैरानी की बात है। इससे इन कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और वे अधिकारियों का घेराव करने की तौयारी में हैं। सीपीएफ नंबर न मिलने से कुछ कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दौरान मिलने वाले जीपीएफ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां के तीन-चार के करीब कर्मचारी बिना जीपीएफ लाभ के ही रिटायर हो गए हैं। सीपीएफ नंबर न मिलने के कारण अन्य सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दलजीत ठाकुर ने कहा कि विभाग की लेटलतीफी के कारण कर्मचारियों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर पीडब्ल्यूडी कर्मियों के सीपीएफ नंबर नहीं आए तो विभाग के उच्चाधिकारियों का घेराव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के वेतन से कुछ राशि जीपीएफ के रुप में सरकार द्वारा काट ली जाती है। रिटायरमेंट के दौरान इस राशि के साथ-साथ कुछ राशि सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी जाती है। सिहुंता के कर्मचारियों को सीपीएफ नंबर मिलने से इस सरकारी सुविधा से महरुम रहना पड़ रहा है। इस संदर्भ में विभाग के एसडीओ अशोक कौंडल ने बताया कि कर्मचारियों की फाइलें सब डिपीजन डलहौजी भेज दी हैं। कहा कि शीघ्र ही कर्मचारियों को उनके सीपीएफ नंबर मुहैया करवा दिए जाएंगे।