सर्राफा व्यवसायी के यहां पहुंची राजस्थान पुलिस

कासगंज। नगर के एक सर्राफा कारोबारी क ी दुकान पर राजस्थान की पुलिस चोरी का माल बेचे जाने की सूचना पर पहुंच गई। पुलिस की इस कार्यवाही का सर्राफा कारोबारियों ने विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिस बैरंग लौट गई।
दरअसल, इसी वर्ष अप्रैल माह में जयपुर में चोरों ने नगदी और जेवरात चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था। जयपुर पुलिस ने इस मामले में सिकंदराराऊ के तीन चोरों को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर राजस्थान पुलिस कासगंज पहुंची। चोरों ने पुलिस को बताया कि वह कासगंज के सर्राफा व्यवसायी के यहां चोरी के आभूषण बेच गए हैं। जयपुर पुलिस के उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह कासगंज आए और कोतवाली पुलिस के साथ सर्राफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। पुलिस के आने पर सर्राफा कारोबारी एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि चोरी का माल कारोबारियों द्वारा नहीं खरीदा गया है। सर्राफा कारोबारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस बैरंग लौट गई।

Related posts

Leave a Comment